रांची(RANCHI): झारखंड और क्रेंद सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए नीति आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे के लिए झारखंड पहुंच चुकी है. बता दें कि पांच सदस्यीय टीम दिल्ली से नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी के नेतृत्व में पहुंची है. आयोग की टीम होटल रेडिसन ब्लू (Radisson Blu Hotel, Ranchi) में रूकेगी.
बुधवार को होगी सीएम के साथ बैठक
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार आयोग की टीम बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के साथ बैठक करेगी. बैठक में केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय और योजनाओं को लेकर चर्चा होगी. बता दें कि पिछले कुछ समय से हेमंत सरकार लगातार क्रेंद पर हमलावर है. वैसे में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. हालांकि इस मामले पर अभी तक किसी की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+