रांची(RANCHI): झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जसीडीह जंक्शन का नाम बाबा वैद्यनाथ जंक्शन करने के संबंध में भारत सरकार को अनुशंसा भेजने का आग्रह किया है. पूर्व रेलवे के अधीन आने वाले महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हर साल यहां भोलेनाथ का दर्शन करने आते हैं. बाबूलाल मरांडी के पत्र के अनुसार 18 सो 74 से 18 सो 84 तक जसीडीह रेलवे जंक्शन का नाम बाबा वैद्यनाथ जंक्शन ही था. लाखों लोगों की यह मांग भी रही है कि जसीडीह जंक्शन का नाम बाबा वैद्यनाथ के नाम पर रखा जाए. इसके लिए राज्य सरकार को पहल करनी चाहिए और इस बाबत एक अनुशंसा पत्र यहां से केंद्र सरकार को भेजा जाए. बाबूलाल मरांडी ने 25 अक्टूबर को यह पत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा है जिसमें दीपावली की हार्दिक शुभकामना भी दी है.
4+