देवघर(DEOGHAR): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 30 मई से 30 जून तक बीजेपी की ओर से पूरे एक महीने कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी को लेकर आज देवघर के एम्स के सभागार में बीजेपी जिलाध्यक्ष सह विधायक नारायण दास और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया.
मोदी सरकार के 9 वर्षो के कार्यों को गोड्डा सांसद ने गिनाया
इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से किए गए 9 वर्षो के कार्यों को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और स्थानीय विधायक नारायण दास ने गिनाया. प्रेस को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मोदी जी की वजह से आज गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में एक लाख हजार करोड़ से अधिक की योजना चल रही है. इसमें कई योजनाएं पूर्ण भी हो गई है. इन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में देवघर मेट्रो सिटी की तरह दिखेगा. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज ,कृषि कॉलेज ,पावर प्लांट,प्लास्टिक पार्क,गैस सिलेंडर के लिए बॉटलिंग प्लांट,नैनो फर्टिलाइजर प्लांट सहित दर्जनों बड़ी-बड़ी योजनाएं धरातल पर जब उतर जाएगी.
AIIMS, एयरपोर्ट ही नहीं बल्कि IT हब बनाने की तैयारी
इसका लाभ न सिर्फ झारखंड वासियों को मिलेगा बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र बिहार और बंगाल के लोगों को भी मिलेगा. विधायक नारायण दास ने कहा कि मोदी जी ने न सिर्फ देवघर विधानसभा बल्कि पूरे जिला का चौमुखी विकास किया है. विधायक ने कहा कि यहां NHAI, AIIMS, एयरपोर्ट ही नहीं इस जिला को IT हब बनाने के लिए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क इत्यादि भी दिया है. सांसद और विधायक ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 9 साल में विकास की ऐसी मिसाल पेश की है जो हमलोगों के लिए किसी तीर्थ के समान है.
देवघर ऐम्स होगा दिल्ली से बड़ा और सम्मानित
झारखंड का एकमात्र ऐम्स देवघर के देवीपुर में संचालित हो रहा है. पिछले दिनों यहां केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय की ओर से जनजातीय समुदाय में गंभीर बीमारियों को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने यहां ट्राइबल में हो रहे गंभीर वंशानुगत बीमारियों पर ऐम्स की ओर से शोध करने की बात की गई थी. इसी को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि ऐम्स ट्राइबल में हो रहे वंशानुगत बीमारियों पर शोध करने के लिए यहां रिसर्च सेंटर बनेगा.
बीजेपी अब पूरी तरह लोकसभा चुनाव में जुट गई है
सांसद ने कहा कि दिल्ली से बड़ा और सम्मानित वाला यह एम्स आने वाला दिनों में होगा. कुल मिलाकर बीजेपी अब पूरी तरह लोकसभा चुनाव में जुट गई है. इसी को लेकर एक माह के कार्यक्रम में 9 साल बेमिसाल मोदी सरकार के कार्यो को घर घर जाकर लोगो को बतायेगी और अपने पक्ष में माहौल बनाएगी
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+