देवघर(DEOGHAR): झारखंड का सबसे हॉट लोकसभा सीट गोड्डा है. यहाँ से भाजपा ने लगातार चौथी बार निशिकांत दुबे को उम्मीदवार बनाया है. वही इंडिया गठबंधन से कॉंग्रेस ने दीपिका पांडेय सिंह से टिकट वापस लेकर प्रदीप यादव को दिया है. दोनों प्रत्याशियों द्वारा चुनावी मैदान में जमकर पसीना बहाया जा रहा है. इसी बीच भाजपा ने अपना चुनावी कार्यालय खोल दिया है. देवघर के बाजला चौक के समीप भाजपा का प्रधान चुनावी कार्यालय का उद्घाटन सांसद सह प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने बुधवार की रात किया. इस मौके पर निशिकांत समर्थक और बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सर्वाधिक मतों से गोड्डा जीत झारखंड में रिकॉर्ड बनायेंगे
भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे का कॉन्फिडेंस हाई दिख रहा है. इन्होंने कहा की गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से उनका कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है. होने वाला चुनाव एक तरफा है. इन्होंने दावा किया है कि झारखंड में सबसे ज्यादा मतों से गोड्डा लोकसभा सीट भाजपा की झोली में ही आयेगी. एक प्रश्न के जवाब में कहा की चुनाव में सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी की योजना और उनके द्वारा किये गए विकास ही मुद्दा है. निशिकांत ने कहा कि ऐसा कोई समाज और वर्ग अछूता नहीं है जिसका विकास नहीं हुआ है. इस चुनाव में मतदाता सिर्फ पीएम मोदी को वोट देना चाहते हैं. इसलिए इस क्षेत्र में ही नही पूरे देश भर के लोग मोदी जी को पीएम बनाने के लिए आतुर है.
पिछड़ा ही बनेगा पीएम-निशिकांत
इस बार भी देश का प्रधानमंत्री पिछड़ी जाति का ही बनना तय है. निशिकांत दुबे का दावा है की अगर सामने वाले खेमा से पीएम बनेगा तो अगड़ी जाति से राहुल गांधी या ममता बनर्जी ही होगी. लेकिन देश की जनता पिछड़ी जाति को ही सिर्फ पीएम बनाने के लिए अपना मताधिकार का उपयोग कर रही है. अब किसकी सरकार बनेगी यह 4 जून को तय हो जाएगी. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को मतदान होना है. 10 मई को निशिकांत दुबे अपना नामांकन करेंगे. उससे पहले ही देवघर में इनके द्वारा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर दिया गया है. उद्घाटन के अवसर पर कइयों ने भाजपा का दामन थामा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+