रांची (RANCHI) : झारखंड में नक्सलियों को खत्म करने के लिए अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए भी मैदानी जंग में उतर चुकी है. एनआईए ने झारखंड के 25 कुख्यात नक्सलियों को अपने रडार पर लिया है. बता दें कि एनआईए ने सभी नक्सलियों को मोस्ट वांटेड की सूची में रखा है. साथ ही सभी की तस्वीर भी जारी कर दी है. ताकि किसी को इनकी जानकारी मिले तो वे तुरंत एनआईए को इसकी सूचना दे.
इन नक्सलियों के नाम शामिल
एनआईए ने अपने रडार पर आक्रमण जी, रविंद्र गंझू , सचिन मार्डी, रामदयाल महतो, नीरज सिंह खेरवार, नेशनल गंझू, अघनु गंझू उर्फ अघनू जी, अनिल तुरी, कृष्णा दा, शनिचर हेंब्रम, नागेश्वर गंझू, नवीन छोटू खेरवार उर्फ सुजीत मृत्युंजय भुईंया, नागेंद्र यादव, राजेश उरांव, प्रदीप सिंह, खेरवार अमित मुंडा, प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया रवि, सागर सिंह, सरदार अतुल महतो को रखा है. साथ ही इन सभी नक्सलियों के ऊपर पुलिस ने भी इनाम रखा है.
बताते चले कि झारखंड में सुरक्षा बलों द्वारा जंगल औऱ पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों की घेराबंदी की जा रही है. जिस कारण कई नक्सलियों को पुलिस बल और सीआरपीएप के जवानों ने मार गिराया है. तो वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने पुलिस की कार्रवाई से डर कर अपना हथियार डाल दिया है. लेकिन अभी भी झारखंड के किसी न किसी हिस्से में नक्सली सक्रिय हैं औऱ अपने गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. जिसे रोकने के लिए अब एनआईए ने नक्सलियों की सूची तैयार कर दी है.
4+