धनबाद(DHANBAD): झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह का इलाज अब रांची रिम्स में होगा. गुरुवार को मेडिकल बोर्ड ने यह निर्णय लिया है. डॉक्टरों ने माना कि उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है. इस वजह से निर्णय लिया गया है कि बेहतर उपचार के लिए उन्हें रिम्स भेजा जाए. इसकी जानकारी अस्पताल सुपरिटेंडेंट को दे दी गई है. अब अस्पताल सुपरिटेंडेंट जेल प्रशासन को इससे संबंधित पत्र भेजेंगे. उसके बाद उन्हें रांची रिम्स भेजा जा सकेगा.
अपना इलाज खुद से कराने की मांगी इजाजत
इधर, संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह ने इलाज में उपेक्षा बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जब से उन्हें चोट लगी है उन्होंने कुछ खाया नहीं है. पानी भी नहीं पी रहे हैं. अस्पताल अधीक्षक की भूमिका सही नहीं है. इधर गुरुवार को संजीव सिंह ने कोर्ट में आवेदन देकर अपना इलाज खुद के खर्चे पर बड़े अस्पताल में कराने की इजाजत मांगी है. कोर्ट ने जेल सुपरिटेंडेंट से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है. मामले की सुनवाई की अगली तारीख 15 जुलाई को निर्धारित की गई है .
जेल प्रशासन की ओर से नहीं कराया जा रहा सही इलाज
संजीव सिंह के वकील जावेद ने कोर्ट में आवेदन देकर 2 अस्पतालों के नाम सुझाए हैं. संजीव सिंह की ओर से अदालत को बताया गया कि वह अपने खर्चे पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच इलाज करना कराना चाहते हैं. जेल प्रशासन की ओर से उनका सही इलाज नहीं कराया जा रहा है .जेल के अंदर अस्पताल में ऐसी सुविधा नहीं है, जिससे उनका इलाज किया जा सके. संजीव सिंह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या में 6 साल से जेल में बंद हैं. जेल में कुर्सी से गिर जाने के बाद उन्हें चोट लगी .उसके बाद उन्हें धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया है. इसके पहले भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिवारिक सूत्रों के अनुसार संजीव सिंह अस्वस्थ चल रहे हैं और उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+