रांची(RANCHI): हेमंत मंत्रिपरिषद की बैठक 15 मार्च को बुलाई गई है. यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में अपराहन 5 बजे या फिर विधानसभा की कार्यवाही के उपरांत होगी. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मार्च को होने वाली कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में लगभग दो दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. कई विभागों से जुड़े विधेयक के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है. कार्मिक, पथ निर्माण, ग्रामीण विकास, वाणिज्य कर, वित्त विभाग, कल्याण विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव कैबिनेट की इस बैठक में आएंगे. यह बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. इसमें राज्य सरकार के अन्य सभी मंत्री शामिल होंगे. जैसा कि सभी जानते हैं झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. होली की छुट्टी के बाद 13 मार्च से फिर से बजट सत्र का शेष भाग शुरू होगा. बजट सत्र में आने वाले विधेयकों के मसौदे को कैबिनेट से स्वीकृति दी जाएगी.
4+