नवविवाहित राहुल की सड़क हादसे में मौत, दो दिन पहले हुई थी शादी, पल भर में उजड़ गया घर


पलामू (PALAMU): जिले में रविवार को हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में नवविवाहित युवक राहुल कुमार पाठक की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल है. मृतक की पहचान शहर थाना क्षेत्र के सुदना निवासी मनोज पाठक के 35 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार पाठक के रूप में की गई है. राहुल की शादी महज दो दिन पहले ही हुई थी, जिससे घटना ने परिवार और ग्रामीणों को पूरी तरह टूट कर रख दिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब बारह बजे राहुल अपनी मोटरसाइकिल से पाटन मोड़ की ओर से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (MMCH) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी लालजी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हाइवा वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
राहुल के निधन की खबर जैसे ही घर पहुंची, परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। शादी के कुछ ही दिन बाद इस तरह की त्रासदी ने परिवार की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया. ग्रामीणों ने बताया कि राहुल मिलनसार स्वभाव के थे और पहले अभाविप से जुड़े हुए थे. वर्तमान में वे कई सामाजिक संगठनों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहे थे.
अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है. विश्रामपुर के पंजरी कला से जुड़े मूल निवासी राहुल की मौत से गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है. लोग इस हादसे को एक बड़ी क्षति मान रहे हैं और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
4+