रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कई तरह से जागरूकता अभियान चला रहा है.कभी घर घर पहुँच कर मतदान के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है तो कभी कुछ अनोखे तरीके से. किसी भी कीमत पर एक भी वोट छूटे न इसका ख्याल रखा जा रहा है. अब रांची के शहरी बूथ पर वोट देने के बाद घर जाने के लिए रैपिडो की राइड फ्री दी जाएगी. रांची में 25 मई को मतदान होना है,ऐसे में मतदान दिवस पर वोट देने के बाद घर जाने के लिए एक राइड फ्री दी जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.
दरअसल देखा जाता है कि ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहर में वोट का प्रतिशत कम होता है. शहर के बूथ पर जहां कतार छोटी दिखती है तो गाँव में लंबी लाइन लगा कर अपनी बारी का इंतजार करते है.अब रांची के शहरी इलाके के बूथ पर रैपिडो की सेवा फ्री की है. वोट देने के बाद घर जाने के लिए एक राइड फ्री दी जाएगी.यह एक अच्छी पहल रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी की है. अब देखना होगा की जिन बूथ पर इस सुविधा को किया गया है. वहाँ इसका कितना फायदा होगा.
देखिए लिस्ट
4+