गोड्डा(Godda): बुधवार की शाम में भाजपा प्रत्याशी सह सांसद निशिकांत दुबे ने थाने पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ता के साथ हुए मारपीट पर अपने प्रतिद्वंदी तथा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव पर जमकर अपनी भडास निकाली थी .दरअसल बुधवार शाम को मनीषा साह नामक कार्यकर्ता को मुकेश तथा दीपक नमक लड़के पीटकर जख्मी कर दिया था .मनीष को जख्मी हालत में पुलिस की ही गश्ती दल द्वारा नगर थाना लाया गया था. उसी वक्त निशिकांत दुबे अपने दर्जनों समर्थकों द्वारा नगर थाना पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव के गुंडों द्वारा मनीष को भाजपा कार्यकर्ता होने पर मारा था .यह भी कहा कि प्रदीप की गुंडागर्दी अब नही चलने दी जाएगी .
पुलिस ने त्वरित कार्यवाई शुरू की और देर रात ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
शाम को ही नगर थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (sdpo)जे पी एन चौधरी के सामने निशिकांत दुबे द्वारा त्वरित कार्यवाई करने की अपील की गयी थी जिसपर sdpo ने उन्हें आश्वस्त भी किया .रात को ही एक टीम गठित कर दोनों नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गयी ,जिसमे पुलिस को सफलता भी मिली .दोनों आरोपित को रात में ही गिरफ्तार किया गया .
बिजली का टोका लगाने को लेकर हुआ था झगडा :sdpo
गिरफ्तारी के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जे पी एन चौधरी ने बताया कि मारपीट की घटना हुई थी जिसमे मनीष साह नामक युवक को दीपक एवं मुकेश यादव ने मारकर घायल कर दिया था. मामला दर्ज कर जब दोनों युवकों को पकड़कर पूछताछ की गयी तो युवकों ने बताया कि बिजली के खम्भे पर टोका लगाने को लेकर विवाद बढ़ा था जिसमे मारपीट हुई थी. साथ ही कुछ जमीन सम्बन्धी पुरानी रंजिश भी.
बहरहाल सच्चाई चाहे जो भी हो ,मारपीट की इस घटना में त्वरित कार्यवाई हुई और दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया .मगर लोकतंत्र के इस पर्व में निजी स्वार्थ के लिए भी राजनितिक रंग देना सही नहीं होता अब चाहे आरोप प्रत्यारोप हो या फिर मारपीट !
रिपोर्ट: अजीत, गोड्डा
4+