दुमका(DUMKA): सरकार गरीबों के घरों तक राशन पहुंचे इसके लिए जन वितरण प्रणाली व्यवस्था लागू किया गया. उद्देश्य बस एक ही है कि कोई भूखे ना सोए. लेकिन दुमका में समय-समय पर जन वितरण प्रणाली व्यवस्था की खामी उजागर होती रहती है. ऐसा ही एक मामला सदर प्रखंड के खिजुरिया गांव से आया है. जहां पीडीएस दुकानदार ने दिसंबर 2022 में राशन का उठाव तो किया, लेकिन उसका वितरण नहीं किया गया. लाभुक ने इसकी शिकायत डीसी से की.
जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की लापरवाही आई सामने
डीसी रविशंकर शुक्ला ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। निर्देश पर सदर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने कड़हरबील पंचायत के खिजुरिया स्थित बबीता देवी, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, अनुज्ञाप्ति संख्या - 14/2018 के दुकान का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दुकान बंद पाया गया.
किसी महीने में लाभुकों को अनाज तक नहीं दिया जाता है
सूचना देने पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता बबीता देवी का बेटा दुकान पर आया. मई महीने के वितरण के संबंध में बीडीओ की ओर से पुछताछ की गई. पुछताछ के दौरान बताया गया कि मई महीने का अनाज प्राप्त नहीं हुआ है. जिसकी वजह से वितरण नहीं किया गया है.
किसी भी लाभुक को ऑनलाईन वितरण नहीं किया गया
बीडीओ की जांच में यह तथ्य सामने आया कि दिसम्बर 2022 का कुल 3325 कि०ग्रा० अनाज का उठाव किया गया था. लेकिन किसी भी लाभुक को ऑनलाईन वितरण नहीं किया गया. वितरण पंजी के अवलोकन से पता चला कि दिसम्बर 2022 में कुल 84 लाभुकों को ही वितरण किया गया है. जिसमें किसी भी लाभुक का हस्ताक्षर नहीं है. ऑनलाईन वितरण नहीं होने की वजह से मई महीने का आवंटन नहीं किया गया है.
डीसी के निर्देश पर की गई कार्रवाई
बीडीओ ने उपस्थित लाभुक जुलेखा बानो, चांद बीबी और अन्य से पूछताछ की. लाभुकों ने बताया गया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता बबीता देवी की ओर से वितरण कार्य सही तरीके से नहीं किया जाता है. किसी महीने में तो अनाज भी नहीं दिया जाता है. स्पष्ट है कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता बबीता देवी वितरण का कार्य विभागीय निदेशानुसार नहीं कर रही हैं. इस बाबत बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकान का अनुज्ञाप्ति संख्या को रद्द करने की अनुशंसा जिला आपूर्ति पदाधिकारी से किया गया है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+