धनबाद: नीरज सिंह हत्याकांड के एक और आरोपी संजय सिंह को हाई कोर्ट से मिली जमानत


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बहुचर्चित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या में 7 वर्षों से जेल में बंद संजय सिंह को उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी है. उन्हें शुक्रवार को हाई कोर्ट से जमानत मिली है. संजय सिंह ,रंजय सिंह के भाई है. रंजय सिंह की हत्या कर दी गई थी. संजय सिंह के अधिवक्ता ने बताया कि संजय सिंह नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या में चौथा आरोपी है. जिसे न्यायालय से जमानत मिली है. इससे पहले पिंटू सिंह को सर्वोच्च न्यायालय से एवं रिंकू सिंह तथा डबलू मिश्रा को झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिली है.
इस मामले में पूर्व विधायक संजीव सिंह को हाईकोर्ट ने जमानत नहीं दी थी. संजय सिंह 29 मार्च 2017 से जेल में बंद है. संजय सिंह पर अपने भाई रंजय सिंह की हत्या के प्रतिशोध में नीरज सिंह की हत्या कराने का आरोप लगाया गया था. बता दे कि धनबाद के पूर्व ड्यूटी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह और उनके तीन समर्थकों को 21 मार्च 2017 की शाम गोलियों से भून दिया गया था. यह हमला उस वक्त हुआ था, जब नीरज सिंह अपनी गाड़ी से स्टील गेट स्थित रघुकुल अपने आवास जा रहे थे.
नीरज सिंह की गाड़ी जैसे ही स्टील गेट पहुंचकर ब्रेकर पर धीमी हुई, हमलावरों ने तीन तरफ से घेर कर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जब तक नीरज सिंह कुछ समझ पाते, हमलावरों ने उन पर गोलियों की बरसात कर दी. कहा तो यह भी जाता है कि इस हत्याकांड में 100 राउंड से अधिक फायरिंग की गई थी. इस हमला कांड में नीरज सिंह के अलावा उनके निजी बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी,चालक और समर्थक अशोक यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+