जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड में आज 13 नवंबर को 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है. आज सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा. वहीं, एनडीए प्रत्याशी और जनता दल यूनाइटेड के नेता सरयू राय ने भी अपने परिवार के साथ मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया. उन्होंने बिष्टुपुर स्थित केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के बूथ संख्या 155 पर मतदान किया. मतदान करने के बाद सरयू राय ने लोगों से अपील की कि वे शाम पांच बजे तक अपने घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
उन्होंने कहा कि, यह लोकतंत्र का महापर्व है. सभी को अपने विवेक के अनुसार सही उम्मीदवार को वोट देना चाहिए. इस दौरान सरकार की योजनाओं पर भी उन्होंने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मइयां सम्मान योजना की चमक अब फीकी पड़ गई है. जबकि लोग गोगो दीदी योजना को ज्यादा कारगर मान रहे हैं. उन्होंने इसे चुनावी फायदे के लिए बनाई गई योजना बताया. वहीं, सरयू राय ने भरोसा जताया कि जनता सही फैसला लेगी और विकास के लिए सही उम्मीदवार को चुनेगी. जनता के लिए योजनाओं की प्रभावशीलता का आकलन मतदान के परिणाम से ही होगा. अब देखना होगा कि जनता का फैसला किस योजना और उम्मीदवार के पक्ष में जाता है.
4+