आरा(ARRAH): भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. जिसको लेकर भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुलतनिया के निर्देश पर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है ताकि किसी तरह की भी कोई गड़बड़ी नहीं हो. शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती तरारी विधानसभा क्षेत्र में हर बूथ पर की है. वहीं, जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बताया कि आज मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगा और इसके बाद 23 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी. तरारी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,81,049 है. जिसमें 16,63,034 पुरुष मतदाता और 1,45,111 महिला मतदाता हैं. जबकि 4 थर्ड जेंडर भी मतदाता है. सुविधापूर्ण मतदान कराने के लिए 332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. बाहर से विशेष पुलिस बल की आठ कंपनियों को जिले में तैनात किया गया है.
तरारी विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने के लिए 43 सेक्टर पदाधिकारी 15 जोनल मजिस्ट्रेट और 7 सब सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. इन सभी की निगरानी के लिए तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. वहीं, जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने तरारी विधानसभा क्षेत्र की आम जनता से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान नही दें.
वहीं, भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने भी तरारी विधानसभा क्षेत्र की आम जनता से अपील किया है कि भय मुक्त होकर मतदान करें. किसी के बहकावे में नहीं आए और किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किए गए हैं ताकि किसी मतदाता को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ
4+