जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में 37 एनसीसी झारखंड बटालियन की ओर से बिस्टुपुर स्थित को- ऑपरेटिव कॉलेज कैंपस में कोल्हान और सीएसीटीसी स्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमे पूरे कोल्हान से 600 कैडेट्स ने भाग लिया. इनमें 400 छात्र और 200 छात्रायें हैं.
कोल्हान और सीएसीटीसी स्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
मौके पर लेफ्टिनेंट कामडेंट गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि सीएसीटीसी रैंक- 1 स्तरीय कैंडेट का इस साल का पहला प्रशिक्षण शिविर है. जिसमे कैडेट्स को ड्रिल, पीटी, फायरिंग का बेसिक प्रशिक्षण के साथ सोशल एक्टिविटी की जानकारी दी जाएगी. शिविर का उद्देश्य है कि कैडेट एक-दूसरे से परिचय कर सकें. उन्हें करीब से जानने का मौका मिले.
400 छात्र और 200 छात्राओं ने लिया हिस्सा
गौरव कुमार मिश्रा ने आगे कहा कि अनुशासन का विशेष ख्याल रखा जाएगा. इस शिविर के जरिए कैडेट्स एनसीसी को करीब से जान सकेंगे. सभी कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना है. शिविर 7 दिनों तक चलेगा. जिसमे सभी एक्टिविटी होगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+