टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सीएम हेमंत सोरेन के चाईबासा दौरे से पहले ही नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुवा गोलीकांड के शहीदो को श्रद्धांजलि देने जाने वाले थे. लेकिन कल नक्सलियों ने देर रात बीएसएफ के रिटायर्ड जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार पुलिस मुखबरी के आरोप में जवान की हत्या कर दी है.
पुलिस मुखबिरी के आरोपी में की हत्या
घटना गोइलकेरा थाना क्षेत्र के काशीजोड़ा का है जहां गुरुवार रात कुछ नक्सली सेवानिवृत्त जवान सुखलाल पूर्ति काशीजोड़ा के घर पहुंचे थे. घर पहुंच कर नक्सली रिटायर्ड जवान को घर से बाहर बुलाया. बाहर निकलते ही नक्सलियों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद जवान के शव को घर से कुछ दूरी ले जाकर रख दिया. साथ ही नक्सलियों ने कुछ पर्चे भी छोड़ा, जिसमें पुलिस मुखबिरी करने का यही अंजाम होगा इत्यादि लिखे हुए हैं. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. वहीं इस घटना के बाद पूरे इला के में दहशत का माहौल फैल गया है.
आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुवा में शहीदों को श्राद्धांजलि देने आ रहे है. इसे देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी. लेकिन इसके बावजूद भी नक्सली घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है. मिली जानकारी के अनुसार गुवा से गोइलकेरा थाना की दूरी महज 70 किलोमीटर की दूरी है.
अब तक तीन से अधिक ग्रामीणों की हत्या
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों ने तीन से अधिक ग्रामीणों की हत्या कर दी है. पहली हत्या गोइलकेरा के राजाबासा-लावाबेड़ा गांव में अर्जुन सुरीन की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया था. जिसके बाद 27 अगस्त रविवार को मुखबीरी के कारण कांदो सुरीन नामक व्यक्ति की हत्या गला रेतकर कर दी थी. इसी बीच कल देर रात नक्सलियों ने रिटायर्ड बीएसएफ जवान की गोली मार कर हत्या कर दी. लगातार नक्सलियों के हमले से ग्रामीणों में भय का माहौल है.
4+