चाईबासा(CHAIBASA): एक बार फिर नक्सलियों ने अपना आतंक फैलाने की पुरजोर कोशिश की है , अभी बीते दिनों ही सारंडा की घटना के बाद टोन्टों थाना क्षेत्र के लोपेबेड़ा गांव में भाकपा माओवादी अजय महती उर्फ बुद्धराम , काण्डे होनहागा , सोनाराम होनहागा , सागेन अंगरिया उर्फ श्याम अगरिया एवं अन्य दस्ता सदस्यों ने ग्रामीणों से मारपीट की.
ताकि ग्रामीणों के बीच कायम रहे दहशत!
माकपा माओवादी नक्सलियों के विरुद्ध संचालित अभियान के दौरान विभिन्न श्रोतों से यह सूचना प्राप्त हुई कि माकपा माओवादी नक्सली संगठन के अजय महती उर्फ बुद्धराम , काण्डे होनहागा , सोनाराम होनहागा , सागेन अंगरिया उर्फ श्याम अगरिया एवं अन्य दस्ता सदस्यों के द्वारा 15-20 की संख्या में टोन्टो थाना अंतर्गत ग्राम लोवाबेडा में कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई है.
पुलिस ने कराया ग्रामीणों का इलाज
संचालित अभियान के दौरान इस घटना की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस बल के द्वारा ग्राम लोवाबेड़ा में जाकर सूचना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई है सत्यापन के क्रम में यह पाया गया कि यह घटना सत्य है एवं भाकपा माओ वादी नक्सलियों के द्वारा स्थानीय • ग्रामीणों को परेशान एवं भयभीत करने के लिए मारपीट की गई है । पुलिस टीम के द्वारा सभी ग्रामीणों को उचित चिकित्सा सुविधा , दवाइयों एवं अन्य वस्तुएँ उपलब्ध करायी गयी ।
कुछ दिनों से नक्सली गतिविधियों में तेजी
उल्लेखनीय है कि विगत 20 नवंबर को ग्राम रेंगाहातु थाना टोन्टो के टाटीबेड़ा टोला के समीप जंगल में भाकपा माओ नक्सलियों के द्वारा एक L.E.D विस्फोट की घटना की गई थी , जिसमें टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम रेंगळाहातु के निवासी चेतन कोडा मृत्यु हो गई थी. नक्सली लगातार ग्रामीणों को धमकाने डराने और दहशत में रखने के लिए करते है। इस प्रकार की कायराना हरकत से दुगर्म ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सलियों के द्वारा आम जनता को परेशान किया जा रहा है. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सभी संयुक्त बलों के साथ आम जनता के सेवा के लिए सदैव तत्पर है संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
रिपोर्ट : संतोष चाईबासा
4+