टीएनपी डेस्क (TNP DESK): लंबे समय से शांत पड़े पलामू गढ़वा में उग्रवादियों ने अपनी मौजदूगी दर्ज कराई थी. इसी कड़ी में रंका थाना क्षेत्र में सर्च अभियान पर निकली पुलिस के साथ उग्रवादियों की मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोली चली है. जिसमें एक गोली रंका थानेदार को भी लगी थी. वहीं पुलिस ने थाना प्रभारी पर होली चलाने वाले नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एके-47, इंसास के मैगजीन, वॉकी-टॉकी समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली मुख्य रूप से गढ़वा का रहने वाले शिवपूजन मुंडा बताया जा रहा है.
पलामू जोनल आईजी ने दी गिरफ्तारी की जानकारी
इस मामले में पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा और गढ़वा के एसपी दीपक पांडेय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि सर्च अभियान के क्रम में शिवपूजन मुंडा को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. इसके साथ ही उसने दस्ते के सुप्रीमो टुनेश के खिलाफ भी कई जानकारी दी है. गिरफ्तार नक्सली रंका में हुई मुठभेड़ के दौरान शामिल था और अपने एके 47 से फायरिंग कर रहा था.
नक्सली औऱ सुरक्षाबलों के बीच हुआ था मुठभेडड़
बता दें कि गढ़वा के रंग का थाना की पुलिस को यह सूचना मिली थी कि ढेंगुरा जंगल में जेजेएमपी का दस्ता घुसा है.टुनेश उरांव का यह दस्ता बताया गया था. इसी बीच पुलिस से घिरता देख नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में रंका के थानेदार शंकर कुशवाहा घायल हो गए हैं. उन्हें रांची के मेडिकल हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस मुख्यालय के कई अधिकारी उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. इधर ढेंगुरा जंगल में सर्च ऑपरेशन बड़े स्तर पर चलाए जा रहा है.
4+