धनबाद(DHANBAD) | हम हैं पुराने थानेदार ,घर खाली नहीं करेंगे. हम हैं वर्तमान थानेदार ,घर खाली कराकर ही रहेंगे. धनबाद के कुमारधुबी में आवास को लेकर पुलिस अधिकारियों की हो रही किरकिरी का मंगलवार को पटाक्षेप हो गया. पुलिस ने बलपूर्वक आवास को खाली करा दिया. कोई कहता है कि पूर्व थानेदार ने खुद ही खाली कर दिया. मामला कुछ ऐसा था कि पूर्व थाना प्रभारी के कब्जे में आवास था. जबकि वर्तमान प्रभारी आवास को खाली करवाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन पूर्व प्रभारी खाली नहीं कर रहे थे. पिछले कई दिनों से पूर्व प्रभारी और वर्तमान प्रभारी पर में ठनी हुई थी.
पूर्व और वर्तमान में चल रहा था विवाद
बड़े अधिकारियों की जानकारी में यह सब हो रहा था. लोग कह रहे थे कि पूर्व प्रभारी ललन सिंह क्वार्टर खाली करना नहीं चाहते जबकि नए थाना प्रभारी संदीप यादव क्वार्टर खाली कराने पर आमदा थे. आज क्वार्टर खाली करा लिया गया है. कुमारधुबी के पूर्व प्रभारी ललन प्रसाद सिंह का कहना था कि मैं विभाग से जुड़ा हूं, बिना मुझे सूचना दिए कुमारधुबी के वर्तमान प्रभारी ने आवास का ताला तोड़ दिया. साथ ही घर के अंदर का लॉकर भी तोड़ डाला. पत्नी बीमार रहती है, जिस कारण आवास खाली नहीं कर सक. मेरे लौटने पर मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए क्वार्टर को जबरन खाली करवाने की कोशिश की जा रही है. इधर, कुमारधुबी ओपी के वर्तमान प्रभारी संदीप यादव का कहना है कि 30 नवंबर 22 को ललन प्रसाद सिंह सेवानिवृत हो गए थे.
पिछले कई दिनों से चल रहा था विवाद
उन्हें सम्मान के साथ विदाई दी गई. परंतु उन्होंने क्वार्टर खाली नहीं किया. क्वार्टर में ताला लगाकर उसे अपने कब्जे में ही रखे रहे. इस मामले का रोचक पहलू यह है कि पिछले कई दिनों से आवास खाली कराने को लेकर विवाद चल रहा था. आवास के बाहर पुलिस वाले पेट्रोलिंग गाड़ी लगाकर खड़ा रहते थे. इलाके में इस मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं थी. यह आवास KMECL का बताया गया है. अपने जामने का प्रसिद्ध KMECL कारखाना बिक गया है. लेकिन आवास में पुलिस वाले ही रहते आ रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+