नावाडीह हत्याकांड : पिता के सामने सोखागिरी करने वाले बेटे को क्यों और किसने मारी गोली, पुलिस कर रही जांच !


धनबाद (DHANBAD) : बोकारो के नावाडीह में बुधवार की आधी रात को जिस युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उसकी पहचान हो गई है. यह घटना बेरमो अनुमंडल के नावाडीह थाना क्षेत्र के ऊपरघाट स्थित बारीडीह में हुई थी. इस घटना के बाद विधायक जयराम महतो रात 1:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचे. घटना बुधवार की रात 12 बजे के बाद की बताई जा रही है. मृत व्यक्ति की पहचान हजारीबाग के विष्णुगढ़ के रहने वाले हेमलाल पंडित के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूत्र बताते हैं कि मृतक के पिता तुलसी पंडित और मृतक सोखा गिरी और झाड़-फूंक का काम करते थे.
पिता पुत्र दोनों नावाडीह में किसी व्यक्ति के घर सोखा गिरी करने अपनी कर से गए थे. वहां से लौट रहे थे कि घटना कर दी गई. बताया जाता है कि बारीडीह जंगल में एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने कार को ओवरटेक कर रोका. फिर उन दोनों से कहीं जाने का रास्ता पूछा. रास्ता बताने के लिए जैसे ही मृतक कार का शिक्षा नीचे किया, वैसे ही एक युवक ने हेमलाल पंडित की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डुमरी विधायक जयराम महतो रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे.
उन्होंने बोकारो एसपी और बेरमो एसडीपीओ को फोन किया. लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. स्थानीय थाने को भी सूचना दी. सूचना दिए जाने के काफी देर बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को लेकर थाना गई. एसपी और एसडीपीओ के फोन नहीं उठाने पर विधायक जयराम महतो काफी नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पर इलाके का विधायक पहुंच गया, लेकिन लोकल थाना की पुलिस नहीं पहुंची. एसपी और एसडीपीओ तो फोन ही नहीं उठाया. हत्याकांड के पीछे क्या वजह हो सकती है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+