बाबा बासुकीनाथ धाम में 28 नवंबर को धूम धाम से मनाया जाएगा लोक संस्कृति का पर्व नवान्न, जानिए इस पर्व की महत्ता

बाबा बासुकीनाथ के आदेश पर लोक संस्कृति का पर्व नवान्न 28 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा. वर्षों से चली आ रही इस परंपरा के अनुसार  बासुकीनाथ धाम, जरमुंडी, जामा, हंसडीहा, रामगढ़, सरैयाहाट, दुमका, सहारा, तालझारी सहित आसपास के सैकड़ों गांव में नवान्न मनाने का निर्णय फौजदारी बाबा बासुकीनाथ पर फुलाइस करा कर लिया जाता है. 17 नवंबर की सुबह बासुकीनाथ मंदिर के सरकारी पुजारी और पंडा-पुरोहित समाज के सदस्य की उपस्थिति में गर्भगृह स्थित नागेश्वर जोतिर्लिंग पर चावल, कसेली, पान-पत्ता और बेलपत्र चढ़ाकर फुलाइस कराते हुए बाबा बासुकीनाथ के संकेत अनुसार 28 नवंबर को धूमधाम से नवान्न पर्व मनाया जाएगा.