पलामू(PALAMU):पलामू के डाल्टनगंज शहर के हाउसिंग कॉलोनी में महाराज देवकी नन्दन ठाकुर जी के प्रवचन को लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है. बाहर से आये कलाकारों की ओर से यज्ञ स्थल और प्रवचन स्थल का निर्माण जोर शोर से चल रहा है. वहीं पूरे शहर को झंडों से सजाया जा रहा है.
प्रवचन 22 नवम्बर से 28 नवम्बर तक शाम 3 बजे से 7 बजे तक प्रतिदिन चलेगा
आपको बता दे कि 21 नवम्बर से 28 नवम्बर तक राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी की ओर से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्री मद्भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता महाराज देवकी नन्दन ठाकुर जी पधार रहे है, जो यहां प्रवचन करेंगे. लोग महाराज देवकी नन्दन ठाकुर जी प्रवचन सुनने के लिए ललायित है.
कलश यात्रा में शामिल होंगे
यज्ञ समिती के सदस्यो ने बताया कि महाराज देवकी नन्दन ठाकुर जी के कार्यक्रम पूरी कर ली गई है. 21 नवम्बर को देवकीनन्दन जी महाराज 10 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे और उसके बाद कलश यात्रा में शामिल होंगे. इसके साथ नदियों का जल और पुष्प की वर्षा मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में हेलिकॉप्टर से की जाएगी. ठाकुर जी का प्रवचन 22 नवम्बर से 28 नवम्बर तक शाम 3 बजे से 7 बजे तक प्रतिदिन चलेंगा.
4+