लौहनगरी में हो रही है छठी मईया की जय जयकार ! एसएसपी किशोर कौशल के घर पर भी प्रसाद खाने पहुंचे आला अधिकारी

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):लोक आस्था के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है, आज महापर्व के तीसरे दिन छठ व्रती नदी घाटों पर जाकर डूबते सूरज को अर्घ देंगी. वहीं इसके एक दिन पहले खरना पूजा की गई. इस पर्व को आम से लेकर खास लोग करते है. लोगों का मानना है कि छठी मईया सबकी मनोकामना को पूर्ण करती है.
एसएसपी की माता जी 30 सालों से छठ करती आ रही है
जमशेदपुर में लोक आस्था का महापर्व की धूम देखी जा रही है, एक तरफ जहां आम लोग इस पर्व को पूरी भक्ति भाव से कर रहे है, वहीं जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल के जमशेदपुर स्थित आवास पर भी इस महापर्व की पूजा हो रही है. एसएसपी की माता जी 30 सालों से छठ करती आ रही है.
महाप्रसाद खाने के लिए जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी पहुंचे
खरना के दिन एसएसपी के घर पर सभी पुलिस पदाधिकारी को महाप्रसाद खाने का न्यौता दिया गया था.जहां उनके घर पर महाप्रसाद खाने के लिए जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी अपने परिवार के साथ पहुंचे, और महाप्रसाद ग्रहण किया.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+