लातेहार(LATEHAR): जिले के चकला पंचायत अंतर्गत नगर गांव में छठ महापर्व हर साल काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल भी लोगों में काफी उत्साह देखी जा रही है. बता दें कि छठ पूजा समिति नगर के सदस्यों द्वारा हर साल नगर मंदिर छठ घाट को साफ, व्रतियों के लिए सुविधा, फूल और लाइट की व्यवस्था की जाती है ताकि पूजा करने आए किसी भी व्रती को कोई असुविधा ना हो. दरअसल, नगर छठ घाट में महापर्व का आयोजन पिछले कई सालों से किया जा रहा है और कमिटि के सदस्य हर साल इसी उत्साह के साथ आर्थिक मदद और शारिरिक कार्य में भी मदद करने में पीछे नहीं हटते हैं.
एकता का प्रतीक है महापर्व : बबलू पाठक
छठ महापर्व को लेकर नगर मंदिर के पुजारी के बड़े बेटे और कमिटि के सदस्य बबलू पाठक ने बताया कि छठ महापर्व ना सिर्फ माता छठी मईया और भगवान सूर्य के उपासना का पर्व बल्कि यह त्योहार एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व जाति, धर्म से भी बढ़कर है. छठ घाट की सफाई ना सिर्फ हिन्दू समुदाय के लोग करते हैं बल्कि अन्य समुदाय के लोग मिलकर करते हैं.
घाट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नगर मंदिर छठ घाट पर भारी संख्या में व्रती पूजा करने आते हैं. ऐसे में कमिटि के लिए उनकी सुरक्षा भी बड़ी जिम्मेदारी रहती है. कमिटि के दर्जनों सदस्य घाट में सुरक्षा का भी ख्याल रखते हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से भी सुरक्षाबलों की तैनाती की जाती है ताकि सुरक्षा में कोई चूक ना हो.
कमिटि की ओर से महाप्रसाद का होता है वितरण
छठ पूजा समिति नगर की ओर से प्रत्येक साल भक्तों के लिए महाप्रसाद का वितरण किया जाता है. इस प्रसाद को कमिटि के सदस्य खुद बनाते हैं और इस दौरान साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है. बता दें कि महाप्रसाद को ग्रहण करने के लिए लोग कई किलोमीटर दूर-दूर से आते हैं. कमिटि सदस्य ब्रजेश पाठक ने बताया कि महाप्रसाद के तौर पर खीर का वितरण किया जाता है. इसे पूरे साफ-सफाई के साथ मनाया जाता है और इसका स्वाद काफी सुखद रहता है.
आयोजन को सफल बनाने में इनकी भूमिका रही अहम
नगर में छठ पूजा को सफल बनाने में कमिटि के बबलू पाठक, ब्रजेश पाठक, धीरज जयसवाल, टिंकू वर्मा, पारस जयसवाल, संजीव कुमार, राजकुमार जयसवाल, विक्की साव, रौनक जयसवाल, अजय वर्मा, गुड्डू पाठक, जितेन्द्र जयसवाल, पिंटू साव, अफजल अंसारी, विकु वर्मा, प्रदीव साव, नवलेश पाठक समेत कई लोग उपस्थित रहें.
4+