धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बहुचर्चित मुथूट एनकाउंटर मामले में मारे गए भूली के शुभम सिंह की मां शशि देवी ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायत वाद दायर किया है. इसमें शशि देवी ने बैंक मोड़ थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह, आरक्षी गौतम कुमार सिंह और उत्तम कुमार पर अपने 19 वर्षीय इकलौते पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है. शिकायत बाद में कहा गया है कि 6 सितंबर को उनका पुत्र घरेलू कार्य से बैंक मुड़ गया था. पूर्वाहन 10:15 बजे से 11:00 के बीच सिविल ड्रेस में प्रमोद कुमार सिंह, गौतम कुमार सिंह, उत्तम कुमार एके-47 से गोली चलाते हुए दौड़ रहे थे. शुभम ने समझा कि अपराधियों ने के बीच गैंगवार हो रहा है. डर से वह भी भागने लगा. तीनों ने उसको दौड़ा कर घेर लिया और डॉ पी के सिंह ने पीछे से उसको दो गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोप लगाया गया है कि घटना को अलग रूप देने के लिए तथा अपने बचाव में पूरे प्रकरण को एनकाउंटर का रूप देते हुए झूठा केस दर्ज किया गया है.
जानिए क्या है मुथूट एनकाउंटर मामला
आपको बता दें कि इसी वर्ष 6 सितंबर को मुथूट में डकैती की कोशिश की गई थी. अपराधियों ने हथियार की नोक पर सभी कर्मियों को ओवर पावर कर लिया था और लूट की कोशिश कर ही रहे थे कि पुलिस पहुंच गई. उसके बाद हल्ला मच गया और अपराधी भागने लगे. इसी क्रम में पुलिस की गोली से एक की मौत हो गई, जबकि दो जीवित पकड़ लिए गए. तीन भागने में सफल हुए थे. इसके ठीक 3 दिन पहले धनसार के ज्वेलरी दुकान में डाका पड़ा था. अपराधियों ने दुकान के सारे गहने समेटकर हथियार के बल पर चलते बने थे. दुकान मालिक पर फायरिंग भी की थी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+