जमशेदपुर: सिंदूर दान के साथ ही मां दुर्गा की हुई विदाई, सुहागिनों ने मांगा अमर सुहाग का वरदान


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में दुर्गा पूजा की धूम के बीच मां की विदाई होनी है. जहां दसवीं के दौरान दुर्गा मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. इसी बीच शहर के तमाम पूजा पंडाल हो या दुर्गा मंदिर सभी जगहों पर महिलाएं सिंदूर खेला का आयोजन किया जाता है. जहां महिलाएं मां को सिंदूर लगाकर उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना कर उनको विदाई देती है. फिर उस सिंदूर को सभी महिलाएं एक दूसरे को लगाकर अपने-अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है.
नम आंखों से मां को कहा अलविदा
साकची स्थित बारहद्वारी पूजा पंडाल में महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला के दौरान महिलाओं ने नम आंखों से मां को विदाई देते हुए खुशियां भी जाहिर की. कहा कि अगले वर्ष मां फिर इसी तरह खुशी-खुशी आए और उनके परिवार में सुख शांति और समृद्धि लाएं. डाकी थाप पर महिलाओं ने झूम-झूम कर मां को विदाई दी और सिंदूर खेला कर मां से अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+