लातेहार(LATEHAR): झारखंड कांग्रेस ने राज्य के सभी जिलों के लिए नए जिला अध्यक्ष की सूची बीते कल यानी रविवार को जारी की. बता दें कि कांग्रेस पार्टी के लातेहार जिला अध्यक्ष की पद में मुनेश्वर उरांव को नियुक्त किया गया है. वहीं, मुनेश्वर उरांव की नियुक्ति पर चंदवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
प्रखंड अध्यक्षों से प्रवेक्षक ने ली थी राय
वहीं, पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने बताया कि मुनेश्वर उरांव पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं, उन्हें लगातार दूसरी बार जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जिससे वो काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि इनके चयन के लिए जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों से प्रवेक्षक ने राय ली थी, राय सुमारी में प्रखंड अध्यक्षों ने मुनेश्वर उरांव के नाम पर सहमति जताई. इसके अलावा प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने जिला अध्यक्ष पद के सभी उम्मीदवारों का इंटरव्यू भी लिया था. इसके बाद मुनेश्वर उरांव को जिला अध्यक्ष बनाया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भी फैसला लिया है वह पार्टी हित में है.
इन्होंने दी बधाई
वहीं, मुनेश्वर उरांव के दोबारा जिला अद्य़क्ष बनने पर प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, मुकेश सिंह, चकला मुखिया रंजीता एक्का, अलौदिया मुखिया फुलजेंसिया टोप्पो, रामयश पाठक, मोफील खान, बाबर खान, लखन जायसवाल, गंदरु उरांव, संदीप टोप्पो, अनवर खान, अख्तर खान, निर्मल भारती, राम शर्मा, नौशाद खान, अहमद खान, दामोदर उपाध्याय, मुस्ताक खान, मोहम्मद फिरोज, सरवर अंसारी, गिदियोन खाखा, लक्ष्मण साहू, मोहम्मद रसीद, नाजीश खान, मतीया देवी, मंजू देवी, सागर प्रजापति, अरुण भारती, बालजी उरांव, कैलाश बैठा, विजय भारती, महेंद्र तिवारी, टीपू खान, छटन राम, रयूब खान, नागेश्वर टाना भगत, सफीक अंसारी, मंटु राम, मंगलदेव टाना भगत, साबीर आलम, रोहित टाना भगत, जगन टाना भगत, रामचन्द्र टाना भगत, बुधमनी टाना भगत, सुमिता टाना भगत, अर्जुन टाना भगत, जयश्री टाना भगत, बालेश्वर टाना भगत, सरयू टाना भगत, जयमंगल टाना भगत, बलासुस एक्का, बजरंगी सिंह, फुलदेव पाहन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी.
4+