चतरा (CHATRA) : राज्यव्यापी आंदोलन के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. घेराव के बाद भाजपाइयों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन भी किया. इस दौरान सांसद सुनील सिंह ने महागठबंधन में शामिल विभिन्न दलों के नेताओं और हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा की जनहित के कार्यों के बजाय प्रदेश की सत्ता पर काबिज हेमंत सरकार कोयला, बालू, गिट्टी के कालाबाजारी, तुष्टीकरण और ट्रांस्फर-पोस्टिंग में व्यस्त है. उन्होंने हेमंत सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और भय का वातावरण प्रदेश में होने का भी गंभीर आरोप लगाया. कहा कि रोजी-रोटी पर आफत के साथ-साथ आज प्रदेश में मां-बहनों की सुरक्षा पर भी संकट आ गया है. पूर्व विधायक और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की समेत अन्य नेताओं द्वारा भाजपाइयों को पटक-पटक कर मारने के बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया. कहा कि भाजपा कार्यकर्ता कोई चूड़ी नहीं पहने हैं, गठबंधन के नेताओं और मुख्यमंत्री को समय आने पर पूरजोर और समुचित जवाब दिया जाएगा.
जारी रहेगा हमला
सांसद ने कहा कि हेमंत सोरेन को सत्ता से बेदखल करने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने सुखाड़ को लेकर भी प्रदेश की हेमंत सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. कहा कि राज्य सरकार द्वारा केंद्र को समुचित रिपोर्ट नहीं भेजने और केंद्र द्वारा राशन का आवंटन मिलने के बावजूद प्रदेश के कार्डधारियों को समुचित राशन नहीं देने वाली राज्य सरकार केंद्र सरकार को बदनाम कर अपनी खामियों पर पर्दा डाल रही है. उन्होंने कहा कि अब राज्य की जनता सब जान चुकी है. जनता की अदालत आगामी चुनाव में अपना फैसला भी सुना देगी. सांसद सुनील सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार सुखाड़ जैसे स्थिति पर भी केंद्र सरकार से सहयोग नहीं ले रही है. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखा गया था, जिसमें कहा गया है कि राज्य सरकार ने सुखाड़ की अद्यतन स्थिति के बारे में केंद्र सरकार को जानकारी ही नहीं दी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही अनाज भी गरीबों तक नहीं पहुंच पा रही है. सांसद सुनील सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने तक भाजपा का आंदोलन पूरे राज्य में जारी रहेगा. प्रखंड कार्यालय का घेराव और धरना प्रदर्शन से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली भी निकाली. इस मौके पर पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ,पूर्व जिला अध्यक्ष विलेश सिंह ,शिव बालक सिंह,भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभिषेक केसरी,भूपेंद्र पांडे ,सागर साव, जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा,सांसद प्रतिनिधि राकेश झा ,बसंत यादव,सुजीत जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
4+