रांची(RANCHI): ईडी के ज़ोनल कार्यालय में लगातार कई लोगों से पूछताछ चल रही है. इसमें रांची के बड़े कारोबारी और न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल का भी नाम शामिल हैं. बरियातू में सेना की जमीन घोटाले मामले समेत रांची विश्व विद्यालय के जमीन के मामले में पूछताछ चल रही है. विष्णु अग्रवाल को ईडी ने दो दिन पूर्व समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. इसी कड़ी में विष्णु अग्रवाल दोपहर में हिनू स्थित ईडी जोनल कार्यालय में पहुंचे हैं.
शुक्रवार को ईडी ने न्यूक्लियस मॉल और विष्णु अग्रवाल के कांके स्थित आवास में छापेमारी किया था. इस छापेमारी में कई जमीन से जुड़े दस्तावेज ईडी के अधिकारियों को मिले थे. इसी आधार पर ईडी ने विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. बरामद दस्तावेज के बारे में जानकारियाँ जुटाने में ईडी लगी है. विष्णु अग्रवाल पर आरोप है कि सेना की जमीन खरीद बिक्री अवैध तरीके से की गई है. उसमें विष्णु अग्रवाल की भी संलिप्तता है. इसके अलावा न्यूक्लियस मॉल जिस जमीन पर बना है उस जमीन पर पहले रांची विश्वविद्यालय का हॉस्टल था. ईडी उस जमीन से जुड़ी जानकारी भी जुटा रही है..
4+