गिरिडीह को मिली रेल की नई सौगात: पारसनाथ से अमृत भारत ट्रेन को सांसद ने दिखाई हरी झंडी


गिरिडीह (GIRIDIH) : डुमरी के पारसनाथ रेलवे स्टेशन में गिरिडीह लोकसभा के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पारसनाथ स्टेशन से रवाना किया. आपको बताते चले कि यह ट्रेन हावड़ा से आनंद विहार स्टेशन तक चलेगी जो साप्ताहिक ट्रेन होगी जिसमें स्लीपर और जनरल कोच लगी हुई है इससे आम लोगों को काफी सुविधा होगी.
अमृत भारत ट्रेन को सांसद ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
वही इस ट्रेन में गोमोह स्टेशन से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सवार होकर पारसनाथ स्टेशन तक पहुंचे. जहां पारसनाथ स्टेशन में उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर एक सभा को भी संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत योजना के तहत लगातार रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यकरण कर रहे हैं और नई-नई ट्रेनों को भी सौगात दे रहे हैं.
हावडा से आनंद विहार स्टेशन तक चलेगी यह साप्ताहिक ट्रेन
इसी कड़ी में आज धनबाद रेल मंडल को पहला अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिली है. फिलहाल यह साप्ताहिक ट्रेन है लेकिन इसे जल्द ही प्रतिदिन करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही कई और ट्रेनों की भी सौगात पारसनाथ स्टेशन को मिलेगी. जबकि पारसनाथ स्टेशन रोड की जर्जर अवस्था को लेकर उन्होंने जल्दी दूर करने का भी भरोसा दिलाया है.
जन्मदिन पर सांसद ने काटा केक, लोगों ने दी शुभकामना
वहीं सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के जन्म दिवस के मौके पर पारसनाथ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर सांसद ने केक भी काटा. जहां लोगों ने उन्हें लंबी उम्र और स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी है. कार्यक्रम में डुमरी विधायक जयराम महतो जिला परिषद सदस्य प्रदीप मंडल जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी सहित स्टेशन प्रबंधक अविनाश कुमार, यशोदा देवी ,सुरेंद्र साव ,संजू जैन, ललित यादव, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट : दिनेश रजक
4+