रहस्यमय तरीके से गायब हो रहे बच्चे! पुलिस का चौकाने वाला खुलासा,जानिए बच्चा चोर गिरोह की पूरी कहानी
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): झारखंड में पिछले कुछ साल में बच्चा चोरी की खबर हर दिन सामने आती है. जिसमें घर आँगन से रहस्यमय तरीके से छोटे बच्चे गायब हो रहे है.जिसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिलता. अकहिर बच्चे कहां चले जाते है कौन ले जाता है. यह सावल हर किसी के मन में था. लेकिन आखिर कार रांची पुलिस ने इस पूरे सिंडीकेट का खुलासा कर दिया. जिसमें चौकाने वाली बात सामने आई है. और पुलिस ने इस सिंडीकेट से जुड़े 13 लोगों को सलाखों के पीछे भेज दिया. साथ ही 12 मासूम बच्चों को बरामद किया है.
कैसे पहुंची पुलिस चोर गिरोह तक
दरअसल अंश और अंशिका के लापता होने मामले में थाना में एक कांड दर्ज किया गया. जिसकी जांच शुरू हुई. रामगढ़ के राजरप्पा से स्थानीय युवकों की सूचना पर पुलिस ने दो बच्चा चोर को पकड़ा. साथ ही अंश अंशिका भी बरामद कर लिए गए. जब दोनों से पूछ ताछ शुरू की गई. उसमें एक बड़े सिंडीकेट का खुलासा हुआ. बच्चा चोरी की कई जानकारी निकल कर सामने आई. जिसके आधार पर रांची पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया. जिसमें बंगाल ओडिसा समेत कई राज्यों में छापेमारी की. जिसमें झारखंड के लातेहार और रामगढ़ से भी बच्चों को बरामद किया गया. सभी जगह से 12 बच्चे मुक्त कराए गए. साथ ही 13 बच्चा चोर को पकड़ लिया.
12 बच्चे में रांची,धनबाद,लोहरदगा के रहने वाले
12 बच्चों में से दो बच्चों को दो वर्ष पूर्व खादगढ़ा बस स्टैन्ड रांची, एक बच्ची को सम्बलपुर रेल्वे स्टेशन से 03 वर्ष पूर्व, 05 बच्ची को करीब 03 वर्ष पूर्व बरियातू लातेहार से, 02 बच्चीयों को धनबाद से 03 वर्ष पूर्व,एक बच्ची को लोहरदगा से तीन वर्ष पूर्व, एक बच्ची जगरनाथपुर रांची से एक वर्ष पूर्व अपहरण किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा कुछ बच्चों को बिहार के औरंगाबाद जिला और बंगाल में बेचे जाने की बात बताई गई है.
अभी और बड़ी कार्रवाई बाकी
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि यह बड़ी कामयाबी है. सभी बच्चों का सत्यापन किया जा रहा है. जिसके बाद आगे अब उनके परिवार के लोगों को सौपा जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि SIT का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. आगे अभी और भी लोगों की गिरफ़्तारी होगी. इस सिंडीकेट को पूरी तरह से रांची पुलिस खत्म करेगी. जिससे आगे कोई फिर बच्चा चोरी करने की कोशिश ना करें. और घर के आँगन और दहलीज पर कोई परिवार बच्चा छोड़ने से पहले डरे नहीं.
4+