जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जुगसलाई के नगर पालिका और जेएमएसी के ठेका सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन का रूप अख्तियार कर लिया है. जहां सभी सफाई कर्मचारी नगर परिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर कार्यपालक पदाधिकारी का ध्यान अपनी मांगों की तरफ आकृष्ट करते दिखे.
सरकारी रेट पर वेतन देने की मांग
राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सरकारी रेट पर वेतन देने, काम के दौरान सुरक्षा उपकरणों को उपलब्ध कराने, बोनस की मांग और अपने पहचान पत्र की मांग को लेकर लगभग 50 की संख्या में ठेका सफाई कर्मचारियों ने जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर कार्य को पूरी तरह से बाधित कर दिया. वहीं जानकारी देते हुए सफाईकर्मी टिंकू मुखी ने बताया कि लगातार मांग किए जाने के बावजूद इनकी मांगे पूरी नहीं हो रही है. थक हार कर ये आंदोलन का रूप अख्तियार किए हैं. अगर इनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो ये लंबे समय के लिए अपने काम को बाधित कर हड़ताल पर चले जाएंगे.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+