रांची(RANCHI )- बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके ऊपर अत्याचार हो रहा है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के शासन के तख्ता पलटने के बाद से वहां पर हिंदुओं पर आफत आ गई है .टारगेट बनाकर हिंदुओं पर हमला किया जा रहा है . इधर इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास की भी कुछ दिनों पूर्व गिरफ्तारी की गई है. बांग्लादेश पुलिस ने देशद्रोही गतिविधियों का आरोप लगाकर गिरफ्तार करने का तर्क दिया है.उनके वकील पर कातिलाना हमला किया गया है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर झारखंड में भी आंदोलन किया जा रहा है.
राज्यपाल से मिला हिंदू संगठन का प्रतिनिधि मंडल
झारखंड के विभिन्न जिलों में हिंदूवादी संगठनों के द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आंदोलन शुरू हो गया है. विरोध प्रदर्शन लगातार हो रहा है. रांची में भी विभिन्न संगठनों के द्वारा बांग्लादेश में हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध धर्म के लोगों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर भारत सरकार से आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई है.
सर्व सनातन समाज रांची का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंप कर इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश की सरकार से जेल से रिहा कराने के लिए दबाव बनाने का आग्रह किया गया.
4+