हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग से यह खबर आई है. यहां पर बिहार से एक परिवार शादी के लिए रांची आ रहा था. जिस रिजर्व बस से परिवार रांची आ रहा था वह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.चार लोगों की स्थिति गंभीर है.
जानिए इस दुर्घटना के बारे में विस्तार से
बिहार के दिघवारा का एक परिवार शादी के लिए रांची आ रहा था. इसके लिए बस रिजर्व की गई थी. यह बस चुरचू प्रखंड के चरही थाना के यूपी मोड़ के पास डिवाइडर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि चालक को नींद आ गई. तेज रफ्तार होने की वजह से बस पर नियंत्रण नहीं रह पाया और डिवाइडर से बस टकराकर पलट गई.
इस दुर्घटना में लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए. चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें रांची रेफर कर दिया गया. घायलों का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में भी कराया गया है. सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. रांची में सभी में आ रहे थे. कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को रिम्स में भर्ती कराया गया.
4+