धनबाद(DHANBAD): धनबाद पुलिस ने 30 से अधिक अपराधियों की सूची तैयार की है. इन पर सीसीए लगाने की तैयारी है. चिन्हित अपराधियों में अधिकतर ऐसे हैं, जो अमन सिंह और प्रिंस खान के इशारे पर विभिन्न क्षेत्रों में फायरिंग करते हैं, मैसेज भेजकर धमकाते हैं, रेकी करते हैं, हथियार उपलब्ध कराते हैं. पुलिस ने जिन की सूची तैयार की है, उनके खिलाफ 3 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार अमन सिंह और प्रिंस खान के गैंग के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए यह सब तैयारी की जा रही है. जो अपराधी जेल में है अथवा जो बाहर हैं, उन पर भी नजर रखी जा रही है. जो अपराधी बाहर हैं ,उन्हें हर दिन थाने में आकर हाजिरी लगाने को कहा गया है. रंगदारी के लिए कारोबारियों, डॉक्टरों को धमकाने और फायरिंग की वारदातों के बीच पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. यह लिस्ट पूरे जिले के थानों दर्ज अपराधों के आधार पर तैयार की गई है. इस सूची में ऐसे अपराधियों के नाम भी हैं, जो पुलिस के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं. सूत्रों के अनुसार जेल में बंद प्रिंस खान के भाई गोपी ,गॉडविन ,बंटी के साथ अमन गैंग के शूटर अमर रवानी, कुंदन धिक्कार सहित कतरास और झरिया के कई अपराधी शामिल हैं. धनबाद में रंगदारी के लिए धमकी देना ,घरों पर फायरिंग करा देना अपराधियों के लिए बाएं हाथ का खेल हो गया है. पुलिस एक गैंग को पकड़ने का दावा करती है तब तक दूसरा कहीं ना कहीं फायरिंग करा देता है. इतना ही नहीं, फायरिंग कराने के बाद अपराधी वीडियो जारी करते हैं. घटना की जिम्मेवारी लेते हैं. साथ ही यह भी कहते हैं कि वह आगे किससे रंगदारी मांगेंगे. लगातार ऐसी घटनाओं से पुलिस की किरकिरी हो रही है. अब देखना है कि सूची पर तेज करवाई कब शुरू होती है और अपराधियों पर सीसीए कब लगता है. वैसे धनबाद में अपराध लाइलाज बीमारी बन गया है.
धनबाद ब्यूरो रिपोर्ट
4+