धनबाद(DHANBAD): रहे सावधान, नहीं तो कोरोना कभी भी चपेट में ले सकता है. देशभर में बढ़ते मामलों के बीच धनबाद में एक समेत झारखंड में तीन संक्रमित मिले हैं .जमशेदपुर में दो संक्रमित पाए गए हैं, जबकि धनबाद के धनसार अग्रवाल कॉलोनी निवासी एक वृद्ध की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. धनबाद में 3 महीने बाद कोई कोरोना संक्रमित मिला है. इससे पहले 8 जनवरी को आईआईटी आईएसएम के छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जानकारी के अनुसार अग्रवाल कॉलोनी धनबाद के रहने वाले वृद्ध की तबीयत बिगड़ने के बाद जांच के लिए एक प्राइवेट क्लीनिक में सैंपल दिया गया था. इसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई है. संक्रमित 4 लोगों के संपर्क में आए हैं. घर के सदस्यों की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है. को रोना एक बार फिर लोगों को डरा रहा है. सचेत रहने की जरूरत है. पूरा विश्व बीमारी का दंश झेल चुका है. स्वास्थ्य विभाग लगातार बीमारी से बचने का गाइडलाइन जारी कर रहा है. यह बात तो सच है कि लोग अब पूरी तरह से निश्चिंत हो गए हैं. इधर, बीमारी फिर एक बार दस्तक दे रही है.
धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट
4+