रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से आहूत किया जा रहा है. इस संबंध में 11 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव आएगा. मानसून सत्र के दौरान सरकार कई विधेयक भी ला सकती है.
जानिए क्या हो सकता है मानसून सत्र के दौरान
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सरकार कई विधायी कार्य करवाएगी. 28 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र के दौरान सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव अनुपूरक बजट पेश करेंगे. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मानसून सत्र 4 अगस्त तक चलेगा.सत्र के दौरान कई ज्वलंत विषयों पर चर्चा हो सकती है. विपक्ष के द्वारा सरकार को घेरने का पूरा प्रयास किया जाएगा. सत्ता पक्ष भी समेकित रूप से पूरी तैयारी में रहेगा.मंत्री बेबी देवी पहली बार विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगी.
4+