टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में लोगों को तेज बारिश का इंतजार कर रही है. वहीं अब लोगों का ये इंतजार खत्म होते नजर आ रहा है. मौसम अपना रुख बदलने वाला है. लोगों को अब तप्ती गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मॉनसून का विस्तार झारखंड में हो चुका है. उत्तर पश्चिमी भाग के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के कई हिस्सों में मानसून का असर भी दिखने लगा है आगामी 25 और 26 जून को रांची मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, दक्षिण पश्चिम मानसून का झारखंड के अधिकांश भाग में विस्तार होने से भारी बारिश की संभावना देखी जा रही है. मॉनसून के प्रवेश करने से राहत मिली है और इसका असर राजधानी रांची समेत झारखंड के विभिन्न जिलों में देखने को मिल रहा है
लोगों को एहतियात बरतने की सलाह
रांची मौसम विज्ञान की ओर से झारखंड वासियों को गर्मी से एहतियात बरतने की सलाह दी गई है, अति आवश्यक कार्य रहने पर ही घरों से बाहर निकले की भी चला दी गई है. वहीं झारखंड के किसानों से अपील की गई है कि बारिश के वक्त पेड़ पौधे से दूर रहें क्योंकि इस वर्षा में वज्रपात होने की संभावनाएं काफी अधिक होती है जिसे जान को खतरा भी हो सकता है.
कई स्थानों पर गर्जन और वज्रपात
बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बन रहा है इसका असर आसपास के राज्यों में दिख रहा है. वहीं झारखंड में इसकी लहर आ गई है. मानसून प्रवेश करने के बाद से ही राज्य के कई जिलों के तापमान में गिरावट आयी है. बारिश के बाद अधिकतम तापमान चार से पांच डिग्री सेसि में गिरावट आने की संभावना है. 24 जून को कई स्थानों पर गर्जन और वज्रपात होगा .इसकी चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
4+