धनबाद(DHANBAD):धनबाद के मोदी डीह में शुक्रवार को जो भी हुआ ,पुलिस के सामने ही हुआ. पुलिस के सामने ही गोली और बम चलाने की साहस लोगों ने किया. फायरिंग और बमबाजी तब तक होती रही ,जब तक पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार नहीं किया. गोलियों की तड़तड़ाहट और बम के धमाके से सिजुआ इलाका दहल उठा था. पूरे इलाके में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में दर्जनों राउंड फायरिंग की गई .तीन बम फेके गए. पुलिस ने दो जिंदा गोली, आधा दर्जन खोखा और छह जिंदा बम बरामद किया है. मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित अधिकारी की बाइक को भी उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. झड़प के दौरान एटक समर्थित लोग घटनास्थल छोड़कर भाग गए. सड़क मार्ग से जा रहे राहगीर भी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे. इस भिड़ंत में संयुक्त मोर्चा ,झारखंड मुक्ति मोर्चा व कांग्रेस तथा एटक और बीजेपी के समर्थक शामिल थे.
अचानक गोली बम चलने लगे चारों ओर चीख पुकार मच गई
गनीमत रही कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. शुक्रवार को दूसरे दिन यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) समर्थक मैन्युअल लोडिंग सहित चार सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे थे .वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा व कांग्रेस के समर्थक सिजुआ नया मोड़ की ओर से जुलूस की शक्ल में पुलिस के साथ धरना स्थल की ओर नारेबाजी करते हुए बढ़ रहे थे. इसी बीच अचानक गोली बम चलने लगे. उपद्रवियों ने घटनास्थल पर पंडाल रखे गए कुर्सी आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया. चारों ओर चीख पुकार मच गई. महिलाएं भी जान बचाकर भागी. टकराव को देखते हुए बाघमारा डीएसपी हाउस से पुलिस वालों ने मोर्चा संभाल लिया .जवानों ने बम गोली चलाने वालों को ललकारते हुए खदेड़ना शुरू कर दिया .दोनों पक्षों को पुलिस ने खदेड़ दिया. इसके कुछ देर बाद डंप में शांति छा गई.
संयुक्त मोर्चा ने आरोप लगाया है कि एटक समर्थक गोली बम के साथ धरना पर बैठे थे
संयुक्त मोर्चा ने आरोप लगाया है कि एटक समर्थक गोली बम के साथ धरना पर बैठे थे. पुलिस उसकी जांच क्यों नहीं की. पुलिस की मौजूदगी में गोली बम चले. इधर , एटक समर्थकों का कहना है कि मोदी डीह कोल डंप पर चार सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे. लेकिन कुछ अ सामाजिक तत्वों ने उन लोगों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया है .कहा कि एटक समर्थक गोली बम से डरने वाले नहीं है. मजदूर हित में एटक समर्थकों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहेगा. इधर, पुलिस का कहना है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी .पुलिस दोनों पक्षों पर मुकदमा करेगी. आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+