लोहरदगा(LOHARDAGA):सच्चा प्यार जब एक बार किसी से हो गया, तो दुनिया की कोई भी ताकत दो लोगों का अलग नहीं कर सकती है, प्यार की कई खूबसूरत कहानियां आप लोगों को आये दिन सुनने को मिलती होगी, जिसमे कहीं दो लोग मिल जाते है, या फिर दोनों को अपनी जान गंवानी पड़ती है,लेकिन झारखंड के लौहरदगा जिले से जरा प्रेस प्रसंग का मामला सामने आया है.जहां 8 साल की प्रेम कहानी को परिवारवालों से मंजूरी नहीं मिलने पर प्रेमी युगल थाने पहुंच गये.
ये प्रेमी जोड़ा पिछले आठ वर्षो से एक दुसरे से प्रेम करता हैं
जानकारी के मुताबिक लोहरदगा के सदर थाना में आए ये प्रेमी जोड़ा पीछले आठ वर्षो से एक दुसरे से प्रेम करता हैं.वहीं प्रेमी युगल की ओर से कोर्ट मैरिज के लिए रजिस्ट्रार के पास आवेदन किया जा चुका है.युवक पावन कुमार सदर प्रखंड के उदरंगी गांव का है, जो पेशे से पंचायत सचिव है.वहीं लड़की शहरी क्षेत्र के बरवा टोली निवासी शिल्पा कुमारी है.
एक संगठन ने सदर थाना में प्रेमी युगल की सुरक्षा की गुहार लगाई है
दोनों ने पहले मंदिर में शादी कर ली है, जिसकी जानकारी के बाद अब लड़की के परिजनों इस बात का विरोध कर रहे है, जिसे लेकर एक संगठन ने सदर थाना में प्रेमी युगल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.हालांकि लड़के पावन कुमार के परिवार ने लड़की को अपने परिवार की बहु स्वीकार कर इन्हें उज्ज्वल भविष्य का आर्शीवाद दे दिया है. अब बस लड़की के परिजनों की मानने की देर है, लेकिन लड़की को यह उम्मीद है कि एक दिन उनके परिवार वाले भी इन्हें आगे आकर आर्शीवाद देंगे.
रिपोर्ट-गौतम लेनिन
4+