रांची/नई दिल्ली - नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. कमजोर आंकड़ों के साथ इस बार एनडीए की सरकार बन रही है. यही कारण है कि कई घटक दल मंत्रिमंडल के लिए दबाव बना रहे हैं. खास तौर पर तेलुगु देशम पार्टी और जदयू के बारे में विशेष चर्चा है .सभी लोग महत्वपूर्ण मंत्रालय पर नजर रखे हुए हैं. इधर यह भी चर्चा शुरू हो गई है कि झारखंड से मोदी मंत्रिमंडल में कौन शामिल हो सकते हैं.
झारखंड की स्थिति के बारे में जान लीजिए
झारखंड में भाजपा ने 8 सीटों पर जीत हासिल की है.आजसू गिरिडीह लोकसभा सीट पर जीती है यानी एनडीए के पास झारखंड फोल्डर से 9 सांसद चुने गए हैं. 2019 की तुलना में भाजपा को तीन का नुकसान हुआ है. लेकिन झारखंड में विधानसभा का चुनाव है. इसलिए मोदी मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण भागीदारी होने की उम्मीद की जा रही है.पिछली बार यानी 2019 में मोदी मंत्रिमंडल में झारखंड में केंद्रीय मंत्री के रूप में अर्जुन मुंडा और केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में अन्नपूर्णा देवी मंत्रिमंडल में शामिल थीं. नरेंद्र मोदी की नई सरकार में झारखंड से कौन से चेहरे शामिल होंगे, इस पर चर्चा हो रही है.
जानिए कौन से चेहरे मंत्रिमंडल में होंगे
मोदी मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए सहयोगी दलों में होड़ लगी हुई है क्योंकि भाजपा के पास अपना बहुमत नहीं है. इसलिए भाजपा दबाव में आ गई है. पर सभी को एडजस्ट करने की चुनौती भी है. अब चर्चा करते हैं कि झारखंड से किन जगहों को जगह मिल सकती है. झारखंड से भाजपा की झोली में कोई भी आदिवासी चेहरा नहीं है .अनुसूचित जनजाति लोकसभा सीट से कोई जीत नहीं हो सकी है. फिलहाल जो पार्टी सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है. उसके आधार पर पलामू से भाजपा सांसद बीडी राम, जमशेदपुर से भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो और कोडरमा से भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी के नाम की चर्चा है. सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल में इन्हें जगह मिल सकती है.
4+