रांची(RANCHI): झारखंड में कम दिनों में अपने नाम का आतंक कायम करने वाले अमन साहू पर अब शिकंजा कसता जा रहा है. ताबड़तोड़ झारखंड पुलिस और ATS कार्रवाई कर रही है.जिससे जेल में बंद अमन का गैंग खत्म हो जाये.एक दिन पहले अमन के करीबी आकाश के शेल(बैरक)सिमडेगा जेल में छापेमारी की.और अब छत्तीसगढ़ पुलिस और झारखंड ATS ने अमन की राजदार पम्मी को गिरफ्तार किया है.
अमन साहू और लॉरेंस विश्नोई गैंग साथ मिल कर झारखंड और अन्य जगह पर वारदात को अंजाम दे रहा है.अमन की गैर मौजूदगी में उसके गैंग के लोगों को पैसा और हथियार भी पम्मी ही उपलब्ध कराती थी.यह जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली थी. दरअसल छत्तीसगढ़ में दो कंपनी पर कुछ दिन पहले फायरिंग कर दहशत बनाई गई.बाद में अमन और लॉरेंस गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली और रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने के साथ काम नहीं करने की चेतावनी दी गई.जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई और जांच शुरू हुई.जांच में पम्मी का नाम सामने आया.बताया जा रहा है की इस घटना को अंजाम देने के लिए अमन के कहने पर हथियार और पैसा पम्मी ने ही उपलब्ध कराया था.जिसके बाद पुलिस ने झारखंड ATS के साथ मिलकर कार्रवाई की.पम्मी कुख्यात आकाश की पत्नी है. आकाश सिमडेगा जेल में 2021 से बंद है.
रिपोर्ट समीर हुसैन
4+