रांची(RANCHI):राजधानी रांची के हटिया स्थित रेलवे कार्यालय के सभागार मंडल रेल प्रबंधक जे एस बिंद्रा के द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया. इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से केंद्रीय कैबिनेट ने बिहार झारखंड को रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात दी है. इसी विषय के बारे में जानकारी दी गई.
8 नई परियोजना की शुरुआत
मंडल रेल प्रबंधक जेएस बिंद्रा ने बताया कि विक्रमशिला कटरिया रेलवे ब्रिज परियोजना को कैबिनेट से स्वीकृति मिल गई है. इस प्रोजेक्ट से नॉर्थ बिहार, साउथ बिहार और झारखंड को काफी फायदा मिलेगा. कैबिनेट की मिली स्वीकृति के तहत विक्रमशिला कटरिया रेल ब्रिज लगभग 26 किलोमीटर का होगा जिसकी लागत लगभग 2549 करोड़ होगी.
लोगों को मिलेगा रोजगार
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि इस परियोजना के तहत 22 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजन होगा। उन्होंने बताया कि विक्रमशिला कटरिया ब्रिज, भागलपुर साहिबगंज लाइन और कटिहार बरौनी लाइन के बीच एक लिंक की तरह काम करेगा। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि चकुलिया और बुरामारा प्रोजेक्ट को भी स्वीकृति मिली है. इसके तहत झारखंड के ईस्ट सिंहभूम स्थित चकुलिया और उड़ीसा के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होगा. उन्होंने बताया कि पैरेलल कोल कॉरिडोर बनाने का भी परियोजना है.
4+