साहेबगंज से चुराया हुआ मोबाइल बांग्लादेश में होता है सप्लाई, जानिए कैसे हुआ खुलासा

साहिबगंज(SAHEBGANJ): - राजमहल जो साहिबगंज जिला में है उसे मोबाइल चोर का गढ़ माना जाता रहा है. यहां के मोबाइल चोर बड़े ही शातिर हैं और घटना को बड़ी ही तरीके से अंजाम देते हैं ऐसा ही एक खुलासा साहिबगंज पुलिस ने किया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जानिए इस खुलासे को और विस्तार से
साहिबगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन पहाड़ थाना क्षेत्र में बरहरवा से ट्रैक्टर पर बैठकर कुछ लोग बड़ी संख्या में मोबाइल लेकर जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम बनाई गई है. राजमहल के एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने ट्रैक्टर को रोका. जिस पर चालक समय तीन लोग थे. पुलिस को देखकर यह सभी भागने लगे. इनके पास से कल 71 महंगे मोबाइल बरामद किए गए जिनकी कीमत बाजार में लगभग 25 लाख होगी.
क्या कहा पुलिस अधीक्षक ने
पुलिस द्वारा पकड़े गए दो लोग विजय मंडल और सुरेंद्र नोनिया से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि सारे मोबाइल चोरी के हैं और इसे मालदा और खासतौर पर कालियाचक में बेच दिए जाते हैं. इस स्थान पर बांग्लादेश के खरीदार जाकर भारत से चुराए गए मोबाइल को ले जाते हैं.पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है और पूरी नेटवर्क को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार जब्त किए गए मोबाइल सेट की छानबीन की जा रही है. पुलिस के अनुसार मोबाइल चोर एक जगह तीन पहाड़ में इन्हें जमा करते हैं.उसके बाद जमा किए गए थोक मोबाइल को मालदा ले जाया जाता है जहां बांग्लादेश का खरीदार आ जाता है.
4+