रांची (RANCHI): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के बाद सूबे में राजनीति तपिश बढ़ी हुई है. एक ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा के दौरे के बाद सवाल खड़ा किया तो भाजपा भी सामने आकर झामुमो के आरोपों पर पलटवार किया है. भाजपा ने झामुमो पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 16 घंटे झारखंड क्या रुके, उनकी लोकप्रियता से सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा बदहवास होकर अमर्यादित बयान बाजी करने लगी है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि देश को गर्व है कि नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री थे जो भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर गए. वहां की मिट्टी को अपने ललाट पर लगाकर आदिवासियों के विकास का संकल्प लिया.
प्रतुल ने कहा कि सरना धर्म कोड पर तो पहला प्रश्न कांग्रेस से ही बनता है क्योंकि उनकी केंद्रीय सरकार ने ही 1961 में इसे जनगणना के कॉलम से हटा दिया था. प्रतुल ने आगे कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तो झारखंडी जनता की कीमत सिर्फ ₹1 लगाई थी. तीन करोड़ जनता की अस्मिता का सौदा तीन करोड़ रुपयों में नरसिम्हा राव की सरकार को वोट देने के समय कर लिया था. प्रतुल ने कहा अगर प्रधानमंत्री जी ने कांग्रेस के द्वारा नजरअंदाज कर दिए गए आजादी की लड़ाई के ट्राइबल हीरो जैसे तात्या भील, कोमाराम भील,गोविंद गुरु की बात की तो यह भी अब झामुमो को राजनीतिक स्टंट लग रहा है.
4+