धनबाद(DHANBAD): मोबाइल नंबर 9090 90 20 24 , यह नंबर आज की तारीख में पूरे देश में महत्वपूर्ण हो गया है. यह नंबर देश के भाजपा सांसदों, विधायकों सहित केंद्र सरकार की योजनाओं का आकलन कर रहा है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल देते ही एक संदेश आता है, जिसमें कहा जाता है सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार को समर्थन देने के लिए धन्यवाद. पूरे देश से कितने मिस्ड कॉल हो रहे हैं, उसका रिकॉर्ड पार्टी नेतृत्व रख रहा है. इस नंबर की भी खास विशेषता बताई जा रही है. 10 अंकों के इस मोबाइल नंबर के अंतिम चार अंक 20 24 है.
अंत में 2024 का मतलब है 2024 का चुनाव
मतलब इसका सीधा संबंध 2024 के चुनाव से है. इतना ही नहीं ,इस 10 अंकों के मोबाइल नंबर में तीन नौ है. इसका मतलब भाजपा के नेता बताते हैं कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने को ध्यान में रखते हुए इस नंबर का चयन किया गया है. भाजपा नेता दबी जुबान से ही सही कहते हैं कि मिस्ड कॉल की संख्या से पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व यह जानने की कोशिश कर रहा है कि कितने लोगों तक सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाएं पहुंची है. वैसे तो जनता की नब्ज टटोलने के लिए केंद्र सरकार के पास कई सारे संसाधन है. लेकिन इस मोबाइल नंबर का उपयोग सीधे जनता से जुड़ कर पार्टी करना चाहती है. इस मिस्ड कॉल के लिए पूरे देश में भाजपा के सांसद, विधायक सहित छोटे-छोटे कार्यकर्ता भी सक्रिय है. लोगों से घूम -घूम कर कॉल करने का आग्रह कर रहे है. महा जनसंपर्क अभियान में इस काम को भी आगे बढ़ाया जा रहा है.
सांसद,विधायकों की कार्य दक्षता की भी हो रही परीक्षा
चर्चा तो यह भी है कि इसी मिस्ड कॉल के जरिए इलाके के सांसद विधायकों की कार्य दक्षता का भी पार्टी आकलन करेगी लेकिन इसकी कहीं से पुष्टि नहीं हो पा रही है. लेकिन फिलहाल यह नंबर तो बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है. पूरे देश में भाजपा के सांसद, विधायक और यहां तक कि छोटे कार्यकर्ताओं की जुबान पर भी यह नंबर चढ़ गया है. नंबर पूछने पर सेकंड भर भी नहीं लगता है और भाजपा के लोग इसका बखान करने लगते है. वैसे पूरे देश में 2024 की तैयारी शुरू हो गई है. सभी दल अपने-अपने ढंग से काम कर रहे है. 23 तारीख को पटना में विपक्षी दलों का महा जुटान है तो आज गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड में है. वही 4 जुलाई को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रांची में सभी जिलों के पार्टी जनों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. मतलब पूरा माहौल चुनावी मोड में दिखने जा रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+