रांची(RANCHI): झारखंड में मनरेगा कर्मियों को सरकार एक और तोहफा देने जा रही है.वैसे यह उनकी पुरानी मांग थी जिसे सरकार पूरा करने जा रही है. इस दिशा में सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है.
क्या है इंश्योरेंस कवरेज का प्रस्ताव
झारखंड में मनरेगा कर्मियों की एक पुरानी मांग सरकार पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. उनका व्यक्तिगत इंश्योरेंस कराया जाएगा. राज्य में वैसे 7000 मनरेगा कर्मियों का पद है.लेकिन फिलहाल 5700 मनरेगा कर्मी कार्यरत हैं. इनका 5 लाख रुपए का इंश्योरेंस सरकार करवाएगी. ग्रामीण विकास विभाग के सूत्रों के अनुसार प्रत्येक मनरेगाकर्मी के इंश्योरेंस पर सरकार को 10 हजार रुपए खर्च करना पड़ेगा. बहुत दिनों से यह मांग थी कि काम करने वाले मनरेगा कर्मी को एक सुरक्षा कवच मिलना चाहिए. जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट में अनुमोदन के लिए आएगा.
4+