धनबाद (DHANBAD) : झारखंड के चर्चित विधायक सरयू राय शुक्रवार को धनबाद में है. उन्होंने कहा कि रंगदारी के खिलाफ लड़ने वालों की पीठ पर हमेशा वह खड़े रहते हैं. कृष्णा अग्रवाल की पीठ पर भी वह खड़े हैं. उन्होंने भाजपा के धनबाद प्रत्याशी विधायक ढुल्लू महतो को निशाने पर लिया. कहा कि जो भी उन्हें निमंत्रण देता है, उसे वह स्वीकार करते हैं. यह एक तरह से व्यंग भाषा थी. दरअसल ढुल्लू महतो ने कहा था कि कृष्णा अग्रवाल ने पत्र जमशेदपुर के एक नेता के इशारे पर लिखा है. इस बात को सरयू राय ने गंभीरता से लिया और शुक्रवार को धनबाद पहुंचे.
धनबाद के लोग जो चाहेंगे वह वहीं करेंगे
उन्होंने मीडिया से बात की . खुद के धनबाद लोकसभा से उम्मीदवार होने के मुद्दे पर वह दोराहे पर खड़े दिखे. यह कहते रहे की धनबाद के लोग जो चाहेंगे ,वह वही करेंगे. हालांकि यह उन्होंने जरूर जोड़ा कि यह चर्चाएं बहुत दिनों से चल रही है. उन्होंने जमशेदपुर में पत्रकार सम्मेलन में कहा था कि वह जमशेदपुर पूर्वी से ही विधायक का चुनाव लड़ेंगे. लेकिन उसके बाद कुछ परिस्थितियां बदली हैं. ऐसे में धनबाद के लोगों का जो निर्णय होगा ,उसको वह मानेंगे. मतलब बहुत साफ था कि दिल से उन्हें धनबाद से चुनाव लड़ने की इच्छा है लेकिन मौके की तलाश है. उन्होंने यह भी कहा कि बाघमारा इलाके में मनी ट्रेल का काम चल रहा है. वह ईडी और आयकर विभाग से इसकी शिकायत करेंगे और प्रयास करेंगे की बीसीसीएल की कोलियारियों में हो रहे मनी ट्रेल की जांच हो.
सरयू राय ने धनबाद में एक नई राजनीतिक समीकरण को दी हवा
धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर धनबाद लोकसभा क्षेत्र से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को उम्मीदवार बनाए जाने पर कई सवाल खड़े किए थे. पत्र में उन्होंने यह भी कहा था कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का कहना था कि पार्टी अच्छी है और प्रत्याशी खराब है तो उसे पार्टी की भूल या गलत निर्णय मान कर प्रत्याशी का विरोध करना चाहिए. कृष्णा अग्रवाल ने कहा था कि हम तो सिर्फ इस सिद्धांत का पालन कर रहे हैं. इस पत्र के बाद कृष्णा अग्रवाल और विधायक ढुल्लू महतो के के बीच नरम गरम बहस भी हुई थी. जिसका ऑडियो वायरल हुआ. जो भी हो लेकिन कृष्णा अग्रवाल और ढुल्लू महतो के विवाद के बीच शुक्रवार को विधायक सरयू राय ने एक नया राजनीतिक समीकरण को धनबाद में हवा दे दी. अब देखना है कि यह समीकरण रिजल्ट में बदलता है अथवा सिर्फ प्रयास ही रह जाता है.
रिपोर्ट. धनबाद ब्यूरो
4+