दुमका(DUMKA): मध्यप्रदेश के पेशाब कांड का मामला धीरे-धीरे शांत हो रहा था, कि दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन the news post इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का कान पकड़ कर उठक बैठक कर रहा है. उठक बैठक के बाद जमीन पर थूक फेंककर उसे चाट रहा है.
छेड़खानी के आरोप में लड़के को सुनाया गया तुगलकी फरमान
कोई आपको हम बता दें कि वह अपनी मर्जी से यह सब नहीं कर रहा है बल्कि उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया है. यह तुगलकी फरमान सुनाने का आरोप जरमुंडी से दो बार विधायक रहे देवेंद्र कुंवर पर लगा है. देवेंद्र कुंवर साल 1995 में झारखंड मुक्ति मोर्चा से और साल 2000 में भाजपा से जरमुंडी विधान सभा से चुनकर विधायक बने थे. साल 2019 में भी वे भाजपा के टिकट पर जरमुंडी विधानसभा से चुनाव लड़े लेकिन पराजय का सामना करना पड़ा.
थूककर चाटने के लिए कहा गया
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह मामला महिला के साथ छेड़खानी से जुड़ा है. लड़का अल्पसंख्यक समुदाय का है. कई बार लोगों ने उसे समझाया. कुछ दिन पहले लोगों ने उसे पकड़ लिया और पूर्व विधयक देवेंद्र कुंवर के पास लाया. माहौल बिगड़ता देख पूर्व विधायक ने भीड़ को शांत करने के उद्देश्य से इस तरह का दंड दिया और अभिभावक को बुला कर लड़का को सौप दिया.
पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने सुनाया था तुगलकी फरमान
वैसे हमने इस मामले को लेकर पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर से मोबाइल पर बात की. वे घटना से इनकार नहीं कर रहे है. वो अपना पक्ष रखने के लिए भी तैयार है. हम उनके पक्ष का इंतजार कर रहे है. प्रतिक्रिया मिलने पर हम उसे भी आपके समक्ष रखेंगे.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+