AFC फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित मैच का हुआ फाइनल, MLA शिल्पी नेहा तिर्की रहीं मौजूद


रांची(RANCHI): जिले में AFC फुटबॉल क्लब बरगड़ी की ओर से आज यानी शनिवार को फाइनल फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक शिल्पी नेहा तिर्की पहुंची. इस दौरान आयोजनकर्ताओं ने विधायक को बुके देकर स्वागत और अभिनंदन किया.
विजेता टीम को शिल्ड और 30 हजार रुपये नगद का पुरस्कार मिला
वहीं, मैच के आधा बेला होने के बाद विधायक चुंद और अनगड़ा की दोनों टीमों की खिलाड़ियों से एक-एक कर मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने मैच देखने आए तमाम लोगों को संबोधित किया. मैच में प्रथम पुरस्कार विजेता टीम चुंद को शिल्ड और 30 हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर विधायक ने सम्मानित किया.
ये रहें मौजूद
मौके पर जिला परिषद बेनेडिट तिग्गा, मुखिया लक्ष्मण भगत, प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, पंचायत समिति राजू खलखो, विधायक प्रतिनिधि जमील मल्लिक, बेलस टोप्पो, सरिता तिग्गा, लैम्पस अध्यक्ष एग्नेश एक्का और अन्य उपस्थित रहे.
4+